यूट्यूब से आप पैसा कैसे कमा सकते हैं यूट्यूब के बारे में पूरी जानकारी

यूट्यूब से दौलत और शोहरत कमाने वालों की अब कमी नहीं रह गई है . आपकी क्या बात दर्शकों को भा जाए कुछ नहीं पता. इस तरह के बहुतेरे उदाहरण हैं, जिन्हें शुरुआत में काफी मुश्किलें आई , बाद में इन्हें इस माध्यम के जरिए लोगों ने हाथोंहाथ लिया. खाना बनाने की टिप्स से लेकर गीत-संगीत, फिल्म, मर्ज दूर करने के नुस्खों तक यहां सब कुछ मिलता है. शायद ही कुछ ऐसा हो जो आप खोजें और यूट्यूब पर उसका जवाब न मिल जाए. कुछ साल पहले पॉप बैंड 'सनम' अपनी पहचान बनाने की कोशिशों में जुटा था. बेहद प्रतिभावान होने के बावजूद इस बैंड को अपेक्षित रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा था. बैंड के सदस्य समर पुरी कहते हैं कि मार्केटिंग की सभी स्ट्रैटजी आजमाने के बाद हमने कुछ नया करने की ठान ली. बात 2010 की है. उस वक्त यूट्यूब भारत में तेजी से बढ़ रहा था. इसी बैंड के अन्य सदस्य केशव धनराज ने कहा कि हमें याद है जब बैंड के मैनेजर बेन थॉमस को यूट्यूब से 800 डॉलर का चेक मिला था. हमारी खुशी छुपाए नहीं छुप रही थी. सनम यूट्यूब चैनल के अभी 43 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. यूट्यूब ने न केवल कमार्इ के रास्ते खोले हैं, बल्कि लोगों की छुपी प्रतिभा ...