तस्वीरें लेने के बारे में पूरी जानकारी जानिए आखिर कैसे ली जाती है अलग अलग तरह से तस्वीरे

फुलो की प्यारी तस्वीर 

* फूलो की तस्वीर लेने के लिए Macro मोड का इस्तेमाल करना चाहिए 

*  अगर तस्वीर को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो बिल्कुल सुबह सुबह सूरज ढलने वक्त, या फिर जब बादल छाए हो तब फूलो की तस्वीर लेनी चाहिए 

*  फूलो की अच्छी तस्वीर लेने के लिए कैमरे को या. फूल के बीच ऊंचाई पर रखे, या फिर थोड़ा सा फूल से नीचे रख कर तस्वीर ले। ऎसा करने से फूलों की खूबसूरती और निखर कर आती है विश्वास ना हो तो खुद आजमा कर देखें 



बेहतरीन नज़ारो की तस्वीर (Landscape) 

*  हर कैमरे मे एक scene मोड होता है। कोशिश करें कि ऎसी तस्वीरें scene मोड में ही ले। 

*  ऎसी तस्वीरें ट्राइपोंड के साथ खींचे तो बेहतर आएगी। इससे आपकी तस्वीर स्थिर रह सकेगी। 



खूबसूरत चेहरे की तस्वीर (portrait) 

*  जब पास से किसी के चेहरे की तस्वीर लेनी हो तो रोशनी तेज न हो तो अच्छा रहता है। खास तौर पर चेहरे पर रोशनी बहुत तेज नहीं पड़नी चाहिए। 

*  ऎसी तस्वीरें Scene मोड में Portrait मोड से खिचनी चाहिए। 

*  इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि विषय (subject) के पीछे का हिस्‍सा बहुत चटक रंगों बाला न हो, वर्ना चेहरे की खूबसूरती दब जायेगी। कोशिश करनी चाहिए कि पीछे कोई हलका और सादा रँग ही हो। 

*  चेहरे मे सबसे आकर्षक होती है आँखे। इन आँखो पर ख़ास ध्यान देना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि आँखे ग्रीड पर स्थित हो। 



Comments

Popular posts from this blog

Top Non Coding IT Jobs