नौवी और जमा दौ की परीक्षा 7 से

 शिक्षा विभाग द्वारा covoid - 19 के चलते यह निर्णय लिया गया है कि 9वी से 12वी क्लास के छात्रों की परीक्षा अगले महीने से शुरू होने जा रही है यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि छात्रों के द्बारा एक साल उनका पूरी तरह से निकल जाता है अन्यायथा छात्रों की पढ़ाई में भी काफ़ी नुकसान हो सकता है

 इसलिए शिक्षा बिभाग ने यह घोषणा की है कि अगले महीने से 9वी से 12वी के बच्चों की परीक्षा ऑनलाइन तोर पर ली जाएगी प्रश्‍न पत्र एक वेबसाइट द्बारा जारी किए जाएंगे ओर उनको ओपन करने के बाद आंसर शीट में आंसर लिख कर ग्रुप में send करना होगा।


Comments

Popular posts from this blog

तस्वीरें लेने के बारे में पूरी जानकारी जानिए आखिर कैसे ली जाती है अलग अलग तरह से तस्वीरे

Top Non Coding IT Jobs