कारो का विकास

 1807 - पहला इंटरनल कम्बशन (अंतर दहन इंजिन) बना

1886 - डेम्लर ओर आॅट्टटो ने मिलकर. अपनी पहली कार का प्रारूप त्यार किया 

1893 - फोर्ड ने अपनी पहली कार क्वडिसाइकल बनाई और इसी बुनियादी पर आगे चलकर 1908 में मॉडल टी फोर्ड सड़को पर आई 


1897 - डनलप टायर ने भारत मे अपनी शाखा खोली 

1903 - सैम्युएल जाॅन ने भाप इंजिन पर चलने बाली भारत की पहली कार बनाइ

1912 - भारतीय नागरिकों को बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए टी. वी. एस मोटर्स स्थापित हुई 

1912 - लेयर वायर नाम के पुलिस कर्मचारी ने पहली बार लाल ओर हरि बत्ती बाली ट्रेफिक लाइट की रचना की 

1922 - विश्व. का पहला कार रेडियो शेबोले ने निकाला था 

1926 - राइट डेविड ने विश्व की पहली पॉवर टीयरिनग की रचना की 

1928 - 4 दिसम्बर को जनरल मोटर्स की पहली भारत मे असेम्बली हुई कार सड़कों में उतरी 

1930 - फोर्ड कंपनी ने भारत मे अपनी कारे असेंबल करना शुरू कर दी 

1935 - शेबोले ने विश्व की पहली स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार "सबअर्बन" लॉन्च की।

1935 - विश्व मे पहली बार कारो में लगातार जलने व बुझाने बाले इन्डिकेटर डिजाइन किए गए यह थर्मल इन्डिकेटर थे। 

Comments

Popular posts from this blog

Sociology :- Balance the social imbalance

कुछ कहती हैं आपकी आँखे

टेक्नोलॉजी की नई धुन