कुछ कहती हैं आपकी आँखे

 #1

आँखो का रंग, आँखो की पुतली में मेलनिन की मात्रा पर निर्भर करता है। 


#2

दुनिया. जितने भी नीली आँखों बाले लोग हैं उनकी वंश वृक्ष एक ही है। 


#3

हमारी आँखो में लगभग 10 करोड़ कोशिकाओं (cells) होती है जो प्रकाश के प्रति अति संवेदनशील (sensitive to light) होती है। 


#4

एक सेकंड में हमारी आँखे 50 से अधिक अलग - अलग जगहों पर फोकस करती है। 


#5

अगर कोई चस्मा पहनने से छबि उल्टी होकर आँखो पर पड़ती हो, तो हमारा दिमाग खुद - ब - खुद उसे सीधा कर देता है। 


#6

समान्य तौर पर हम एक मिनट में 12 बार, एक दिन में 14,000 बार ओर एक साल में 50 लाख बार पलके झपकते हैं। 


#7

नवजात बच्चे रंगो में भेद कर पाते हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

Sociology :- Balance the social imbalance

टेक्नोलॉजी की नई धुन