कुछ कहती हैं आपकी आँखे

 #1

आँखो का रंग, आँखो की पुतली में मेलनिन की मात्रा पर निर्भर करता है। 


#2

दुनिया. जितने भी नीली आँखों बाले लोग हैं उनकी वंश वृक्ष एक ही है। 


#3

हमारी आँखो में लगभग 10 करोड़ कोशिकाओं (cells) होती है जो प्रकाश के प्रति अति संवेदनशील (sensitive to light) होती है। 


#4

एक सेकंड में हमारी आँखे 50 से अधिक अलग - अलग जगहों पर फोकस करती है। 


#5

अगर कोई चस्मा पहनने से छबि उल्टी होकर आँखो पर पड़ती हो, तो हमारा दिमाग खुद - ब - खुद उसे सीधा कर देता है। 


#6

समान्य तौर पर हम एक मिनट में 12 बार, एक दिन में 14,000 बार ओर एक साल में 50 लाख बार पलके झपकते हैं। 


#7

नवजात बच्चे रंगो में भेद कर पाते हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

तस्वीरें लेने के बारे में पूरी जानकारी जानिए आखिर कैसे ली जाती है अलग अलग तरह से तस्वीरे

Top Non Coding IT Jobs