टेक्नोलॉजी की नई धुन

 टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को देखने और जीवन जीने का ढंग बदल दिया है। पिछले 10-15 सालो मे स्मार्टफ़ोन, क्लाउड कम्प्यूटिंग, मल्टी-टच टैब्लेट आदि ने बाज़ार में हलचल मचा दी है। पर यह तो सिर्फ एक शुरुआत है।


 आने वाले कल को ओर भी बेहतर बनाने के लिए ढेरों नये गैजेट्स बाजार में उतरने अभी बाकी है जिससे हमारा कल ओर भी सही तरीके से आगे बढ़ेगा जिससे हमारे जीवन की कठिनाई ओर भी कम हो जाएगी। 

Comments

Popular posts from this blog

Sociology :- Balance the social imbalance

कुछ कहती हैं आपकी आँखे