यूट्यूब से आप पैसा कैसे कमा सकते हैं यूट्यूब के बारे में पूरी जानकारी

 यूट्यूब से दौलत और शोहरत कमाने वालों की अब कमी नहीं रह गई है . आपकी क्या बात दर्शकों को भा जाए कुछ नहीं पता. इस तरह के बहुतेरे उदाहरण हैं, जिन्हें शुरुआत में काफी मुश्किलें आई , बाद में इन्हें इस माध्यम के जरिए लोगों ने हाथोंहाथ लिया.



खाना बनाने की टिप्स से लेकर गीत-संगीत, फिल्म, मर्ज दूर करने के नुस्खों तक यहां सब कुछ मिलता है. शायद ही कुछ ऐसा हो जो आप खोजें और यूट्यूब पर उसका जवाब न मिल जाए.

कुछ साल पहले पॉप बैंड 'सनम' अपनी पहचान बनाने की कोशिशों में जुटा था. बेहद प्रतिभावान होने के बावजूद इस बैंड को अपेक्षित रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा था. बैंड के सदस्य समर पुरी कहते हैं कि मार्केटिंग की सभी स्ट्रैटजी आजमाने के बाद हमने कुछ नया करने की ठान ली. बात 2010 की है. उस वक्त यूट्यूब भारत में तेजी से बढ़ रहा था.

इसी बैंड के अन्य सदस्य केशव धनराज ने कहा कि हमें याद है जब बैंड के मैनेजर बेन थॉमस को यूट्यूब से 800 डॉलर का चेक मिला था. हमारी खुशी छुपाए नहीं छुप रही थी. सनम यूट्यूब चैनल के अभी 43 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.

यूट्यूब ने न केवल कमार्इ के रास्ते खोले हैं, बल्कि लोगों की छुपी प्रतिभा को सामने लाने का भी काम किया है.



क्यों बढ़ रहा है यूट्यूब कारोबार? 


यूट्यूब इंडिया के इंटरटेनमेंट हेड सत्य राघवन कहते हैं कि सस्ते स्मार्टफोनों और डेटा ने इंटरनेट की पहुंच बढ़ार्इ है. आज इंटरनेट गांव-गांव में पहुंच गया है. इसने भारतीय यूट्यूबप्रेन्योर की मदद की है. बीते कुछ साल में भारत कंटेंट प्रोडक्शन के मामले में काफी आगे बढ़ा है.

उन्होंने बताया कि अभी हमारे पास 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर वाले 300 से ज्यादा चैनल हैं. 2014 में इस तरह के चैनलों की संख्या महज 16 थी. आंकड़ों का हवाला देते हुए राघवन ने बताया कि 22.50 करोड़ भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स हर महीने यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहे हैं


कैसे बना सकते हैं यूट्यूब से पैसा?


वरुण कहते हैं कि स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच ने यूट्यूब के जरिए कारोबार करने का मौका दिया है.

वैसे तो कर्इ लोग यूट्यूब से पैसा बना रहे हैं, लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है. खासतौर पर शुरुआत करने वाले लोगों के लिए काफी मुश्किल है. अगर आप एक सीमा को पार कर जाते हैं तो यह काम आसान हो जाता है. यूट्यूबप्रेन्योर को मिलने वाला भुगतान हर माह में अलग-अलग होता है. यह कर्इ बातों पर निर्भर करता है.


शुरुआत करने वालों के लिए टिप्स


ज्यादातर सफल यूट्यूबप्रेन्योर कहते हैं कि शुरू में पैसे के बारे में नहीं सोचना चाहिए. अगर आप सफल हुए तो पैसा खुद आपके पीछे-पीछे आएगा.

वगीश कहते हैं कि अगर आपको यात्रा करना अच्छा लगता है और उस अनुभव को आपको दूसरों के साथ साझा करने में मजा आता है तो यूट्यूब आपके लिए सबसे अच्छा जरिया है. अगर आपको केवल ट्रैवलिंग पसंद है, लेकिन वीडियो बनाना अच्छा नहीं लगता है तो आपके लिए यह काम नीरस हो जाएगा.

Comments

Popular posts from this blog

तस्वीरें लेने के बारे में पूरी जानकारी जानिए आखिर कैसे ली जाती है अलग अलग तरह से तस्वीरे

Top Non Coding IT Jobs